इस रहस्यमय हाथ की गुत्थी को सुलझने में लगे 4 साल, जिसका था, उसी ने बताई सच्चाई

By: Shilpa Thu, 28 Sept 2023 10:49:20

इस रहस्यमय हाथ की गुत्थी को सुलझने में लगे 4 साल, जिसका था, उसी ने बताई सच्चाई

नई दिल्ली। जब कभी किसी क्रिकेट टीम को विदेशी दौरे पर जाना पड़ता है तब वे वहाँ पर बहुत सारी फोटोज अपने मोबाइल में कैद करते हैं। इनमें कई सेल्फी भी होती हैं, जिनको वे समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करके दर्शकों व प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ाते रहते हैं। ऐसी ही 2019 के इंग्लैंड दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल होती है। इस तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पोज देते नज़र आते हैं।

जब भी यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होती है। फैंस इस पर अक्सर कमेन्ट करते हैं और पूछते हैं कि पंत के कंधे पर वह हाथ किसका है। जिसका जवाब आज तक एक मिस्ट्री बना हुआ था। लेकिन अब यह मिस्ट्री सॉल्व हो गई है। दरअसल, भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आस्कडीके सेशन रखा था। इसमें एक शख्स ने फिर इसी सवाल को दोहराया और पूछा कि पंत के कंधे पर किसका हाथ रखा है, क्या आपको पता है?

इस पर दिनेश कार्तिक ने जवाब दिया, 'मुझे भी आश्चर्य हो रहा है। इस पर ऋषभ पंत से पूछना सबसे अच्छा होगा।' इसके कुछ देर बात इस तस्वीर में पीछे खड़े नजर आ रहे मयंक अग्रवाल ने एक ट्वीट कर इस मिस्ट्री को सॉल्व कर दिया। मयंक अग्रवाल ने लिखा, 'सालों से चली आ रही रिसर्च, बहस और कई कॉन्सप्रेसी थ्योरी के बाद अब में देश को बताना चाहता हूं कि ऋषभ पंत के कांधे पर वह हाथ मेरा है।'

जब भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरे पर जाते हैं वे ढेर सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हैं। ऐसी ही 2019 के इंग्लैंड दौरे की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल होती है। इस तस्वीर में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विकेटकीपर ऋषभ पंत और बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पोज देते नज़र आते हैं।

जब भी यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होती है। फैंस इसपर अक्सर कमेन्ट करते हैं और पूछते हैं कि पंत के कंधे पर वह हाथ किसका है। जिसका जवाब आज तक एक मिस्ट्री बना हुआ था। लेकिन अब यह मिस्ट्री सॉल्व हो गई है। दरअसल, भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आस्कडीके सेशन रखा था। इसमें एक शख्स ने फिर इसी सवाल को दोहराया और पूछा कि पंत के कंधे पर किसका हाथ रखा है, क्या आपको पता है?

इस पर दिनेश कार्तिक ने जवाब दिया, 'मुझे भी आश्चर्य हो रहा है। इस पर ऋषभ पंत से पूछना सबसे अच्छा होगा।' इसके कुछ देर बात इस तस्वीर में पीछे खड़े नजर आ रहे मयंक अग्रवाल ने एक ट्वीट कर इस मिस्ट्री को सॉल्व कर दिया। मयंक अग्रवाल ने लिखा, 'सालों से चली आ रही रिसर्च, बहस और कई कॉन्सप्रेसी थ्योरी के बाद अब में देश को बताना चाहता हूं कि ऋषभ पंत के कांधे पर वह हाथ मेरा है।'

मयंक ने आगे डिस्क्लेमर देते हुए लिखा, 'इस तस्वीर से जुड़े अन्य सभी दावे भ्रामक हैं और सत्य नहीं हैं।' उनके इस खुलासे के बाद कई मींस भी बन रहे हैं और यूजर्स का कहना है कि मयंक का हाथ कानून से भी लंबा है। बता दें कि ये तस्वीर 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान की है। उस समय ये खिलाडी़ इंग्लैंड में थे। इसी दौरान धोनी और हार्दिक पांड्या समेत ये खिलाड़ी बाहर गए हुए थे, जहां सेल्फी ली। इस सेल्फी में देखकर ऐसा लगता है कि पंत के कंधे पर हाथ किसी और का है, क्योंकि पीछे कोई खड़ा नजर नहीं आ रहा, और मयंक अग्रवाल भी उनसे काफी दूर खड़े हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com